
विगत वर्ष 31 मार्च 2015 में सेवा समाप्ति के पश्चात् प्रगणकों ने धरना प्रदर्शन, आंदोलन, मंत्री के बंगले का घेराव किया था जिसके पश्चात् योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग द्वारा संविदा अवधि वृद्वि की नस्ती म.प्र. शासन और वित्त विभाग को भेजी गई थी। विभाग द्वारा नस्ती में यह भी उल्लेख किया गया था कि योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग को इन प्रगणकों की आवश्यकता है क्योंकि इनके नहीं होने से विभाग का काफी काम प्रभावित हो रहा है। जिसके कारण इनकी संविदा अवधि बढ़ाई जाए। इस नस्ती को चलते हुये एक वर्ष हो गये हैं, मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे प्रगणक लगातार मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, विभागीय आयुक्त एवं मंत्री को ज्ञापन देते रहे हैं। अधिकारियों और मंत्रियों से मिलने के बाद आंदोलन कारी प्रगणकों को केवल मिलती रही तो तारीख पे तारीख और आश्वासन पर आश्वासन कि आपकी बहुत जल्दी ही संविदा अवधि बढ़ा दी जायेगी और सेवा से बहाल कर दिया जायेगा लेकिन एक वर्ष होने के बाद भी अभी तक आदेश जारी नहीं हुये जिससे प्रदेश के 1510 प्रगणकों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।
जिसके कारण विगत दो दिन से राजधानी भोपाल में प्रदेश के हजारों प्रगणक यादगारे शहजहांनीपार्क में धरना दे रहे हैं। संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि यह धरना अभी तीन दिवसीय दिया जा रहा है जिसमें सरकार को चेतावनी दी जा रही है कि यदि प्रगणकों की संविदा बहाली और संविदा वृद्वि के आदेश शीध्र जारी नहीं किये गये तो महासंघ के बैनर तले आमरण अनशन और भूख हड़ताल पर बैठेंगें । जिसकी जिम्मेदारी म.प्र. सरकार और विभाग के मुखिया की होगी ।