नई दिल्ली। हास्य अभिनेता कपिल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि उन्हें देश में कहीं भी असहिष्णुता नहीं दिखाई देती। यह सोशल मीडिया पर जमे रहने वाले लोगों द्वारा प्रचलित किया महज एक शब्द है। ऐसे लोगों के पास कोई काम नहीं है इसलिए उन्होंने यह शब्द बना दिया। कपिल ने कहा कि देखें, यह मात्र एक शब्द है। आपने पहले कभी यह शब्द सुना था? मुझे लगता है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा प्रचलित किया महज एक शब्द है।
उन्होंने लोगों से असहिष्णुता का मजाक उड़ाने के लिए कहा और कहा कि यह शब्द उनके 'बाबजी का ठुल्लू' वाली लाइन की तरह है। कपिल ने कहा कि मैं आपसे कह रहा हूं, इस शब्द की खिल्ली उड़ाएं। कपिल ने कहा कि लोगों को हर बात गंभीरता से नहीं लेनी चाहिए। जिंदगी में हंसी मजाक के लिए, स्वस्थ मजाक के लिए भी जगह होनी चाहिए। अब सवाल यह है कि क्या आप कपिल शर्मा के इस कथन से सहमत हैं। अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दर्ज करें।