भोपाल। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक पुलिस हेड कांस्टेबल ने अपनी जान की बाजी लगाकर छोटे बच्चे को नर्मदा नदी में डूबने से बचा लिया। हालांकि, इस हादसे में पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, जिले के बड़वाह थाना इलाके की विरतकुटी आश्रम में हेड कांस्टेबल बसंत कुमार तैनात थे। चूंकि आश्रम नर्मदा नदी के किनारे स्थित था, इसलिए बसंत अक्सर वहां आसपास ही मौजूद रहते थे। जब वे गुरुवार को आश्रम के बाहर ड्यूटी पर तैनात थे, तभी उन्हें एक बच्चे की चीख सुनाई दी। यह सुनकर उन्होंने नदी की ओर देखा, तो एक आठ साल का बालक डूब रहा था। तमाशबीन भीड़ से इतर बसंत ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए नदी में छलांग लगा दी। हेड कांस्टेबल बसंत कुमार ने जान पर खेलते हुए जैसे-तैसे बच्चे को तो किनारे पर पहुंचा दिया, लेकिन खुद नर्मदा में डूब गए।