
आरोपी सरपंच के समर्थन में आए भाजपा विधायक
नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी सरपंच के समर्थन में सोमवार को स्थानीय विधायक विष्णु खत्री और तमाम भाजपा नेता SP अरविंद सक्सेना से मिले। विधायक ने एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वहां मीडियाकर्मी भी मौजूद थे। इस पर सरपंच के समर्थक भड़क उठे और उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए गांव में घुसने पर हाथ-पैर काटने की धमकी दे डाली। सरपंच की धमकियों से पीड़ित का परिवार भी डरा हुआ है।
यह है मामला
एसआई पीसी यादव के मुताबिक 16 वर्षीय छात्रा ने 40 वर्षीय सरपंच हृदयेश मीणा के खिलाफ शिकायत की है। वह मां के साथ परवलिया सड़क थाने पहुंची थी। उसने बताया कि 13 अप्रैल को वह घर पर अकेली थी। तभी सरपंच उसके घर पहुंच गया। गाली-गलोच करते हुए उसने छात्रा के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। विरोध करने पर वह धमकाने लगा। डर के कारण छात्रा ने ये बात परिवार में नहीं बताई।
रविवार को बात-बात में उसने मां को बताया, तो घटना का खुलासा हुआ। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़, मारपीट, जान से मारने की धमकी और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। तारा सेवनिया गांव को भोपाल सांसद आलोक संजर ने सितंबर 2015 में गोद लिया है।