सीहोर। सीएम शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा के सेमरी गांव में डेंगू का प्रकोप फैल गया है। एक गांव में 71 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिले हैं। इसके साथ ही शिवराज सिंह और प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर तमाम सवालिया निशान लग गए हैं।
यह प्रदेश में पहला ऐसा मामला है जब एक गांव में ही डेंगू के 71 से ज्यादा मरीज सामने आए, जबकि पिछले साल पूरे प्रदेशभर में डेंगू के मरीजों की संख्या 226 थी। राजधानी से मात्र 65 किमी दूर बसे इस गांव में जब प्रवेश करें तो पता चलता है कि यहां न तो स्वास्थ्य सुविधाएं हैं न ही स्वच्छता का वातावरण। गांव में गंदगी का अंबार देखते ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वच्छ भारत अभियान तो यहां से छूकर भी नहीं निकला। न सीवरेज की व्यवस्था है न जल-मल निकासी के उचित प्रबंध। गंदा पानी सड़क पर बहता नजर आता है और जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।