पान वाले ने घूसखोर तहसीलदार को सबक सिखाया

भोपाल। मध्यप्रदेश के अशोकनगर में पुलिस के विशेष संगठन लोकायुक्त के दल ने गुरुवार को तहसीलदार आलोक वर्मा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। तहसीलदार ने यह घूस तहसील परिसर में गुमठी रखने की अनुमति देने के एवज में मांगी थी।

लोकायुक्त ग्वालियर के पुलिस उपाधीक्षक आरबी शर्मा ने बताया कि बीपी सिंह अहिरवार तहसील परिसर में चाय की गुमठी रखना चाहता था। इसके एवज में तहसीलदार ने 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। वह रिश्वत देने में सक्षम नहीं था। इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी।

पुलिस के मुताबिक, शिकायत की पुष्टि होने पर गुरुवार की सुबह तहसीलदार वर्मा को बीपी सिंह अहिरवार से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!