
यहां आरोपी दूल्हा रूप सिंह की शादी कछौआ गांव की रहने वाली सपना लोधी के साथ होनी थी।वरमाला के कार्यक्रम तक सब ठीक था, लेकिन जब फेरे का समय आया तो दूल्हे ने शराब पी ली और दुल्हन के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी। इससे खफा दुल्हन ने न सिर्फ शादी से इनकार कर दिया बल्कि बारात को लौटा दिया। बाद में लड़की की शादी रविवार को दूसरे दूल्हे से की गई।