भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र के संकुल केंद्रों में नियुक्त किए गए अनुदेशकों द्वारा नियमित किए जाने की मांग को लेकर आज राज्य शिक्षा केंद्र पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने यहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और नियमितीकरण की मांग को लेकर पुलिस के साथ झूमाझटकी हुई। काफी संख्या में इनके होने से राज्य शिक्षा केंद्र के भीतर ये लोग घुस गए। पुलिस ने उन्हें खींच-खींचकर बाहर निकाला और गिरफ्तारी की।