
इसका मतलब यह हुआ कि अब कोई प्रोड्यूसर उन्हें काम नहीं देगा। इससे पहले प्रोड्यूसर बी. कोहली की अपील पर CINTAA ने शिल्पा को शूटिंग पर लौटने का आदेश दिया था लेकिन उन्होंने यह आदेश नहीं माना। एक अखबार के मुताबिक इसके बाद CINTAA ने कड़ा रुख अपनाते हुए उनके खिलाफ गैर सहयोगात्मक निर्देश जारी कर दिया। इस निर्देश का मतलब है कि टीवी इंडस्ट्री में शिल्पा की कोई मदद नहीं करेगा। यानी कोई प्रोड्यूसर उन्हें काम नहीं देगा।
शिल्पा ने ‘भाबीजी घर पर हैं’ के प्रोड्यूसर पर शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि उन्हें सर्जरी के तीसरे ही दिन काम पर बुला लिया गया था और प्रोडक्शन हाउस ने उनकी सैलरी भी नहीं बढ़ाई। दूसरी ओर, प्रोड्यूसर का आरोप था कि शिल्पा नखरे दिखाने लगी थीं।