नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सीने में तेज जकड़न की शिकायत के बाद सोमवार को प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। एम्स के सूत्रों के मुताबिक, उन्हें शाम करीब 5 बजे पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के निजी वार्ड में भर्ती कराया गया। रात करीब 10 बजे उन्हें कार्डियो-न्यूरो सेंटर ले जाया गया।
एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है। हालांकि अभी उनकी बीमारी का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि 68 साल की सुषमा ने सीने में तकलीफ की शिकायत की थी। ऐसा माना जा रहा है कि 68 साल की सुषमा स्वराज डायबिटीज से पीड़ित हैं और इसी वजह से यह तकलीफ हो सकती है।