भोपाल। इस बार घरों में रखे कंटेनर, कूलर या मटके के पानी में मच्छर का लार्वा मिला तो घर मालिक पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश भी जारी किए हैं। इसके लिए टीम बनाकर सर्वे शुरू किया जाएगा।
जिले में 5 माह पहले डेंगू के मरीज मिले थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कराया था। इस दौरान जिलेभर से 150 मरीज डेंगू के मिले थे। इसके साथ ही 40 सर्वे टीम ने घर-घर जाकर डेंगू से बचाव के उपाय भी बताए थे। अब एक बार फिर से डेंगू ने अपनी दस्तक दे दी है। इसी को लेकर स्वास्थ्य संचालनालय ने सीएमएचओ को एहतियात बरतने के लिए आदेश जारी किए हैं। आदेश में बताया गया है कि डेंगू और चिकनगुनिया बीमारी का कारण मादा एडीज मच्छर है। इसके नियंत्रण के लिए मच्छर के लार्वा और संक्रमित मच्छरों को नष्ट करना जरूरी है ताकि बारिश के मौसम से पहले इन बीमारियों पर पूरी तरह नियंत्रण में लिया जा सके।