भोपाल। जलसंकट से जूझ रहे झाबुआ जिले में पानी की एक नई समस्या सामने आई है। यहां पानी लबालब एक कुआं हैं, जो किसी काम नहीं आता परंतु वनविभाग के अधिकारियों जलसंकट शुरू होते ही उसमें ताला जड़ दिया। लोगों को एक एक बाल्टी पानी के लिए तरसाया जा रहा है। याद दिला दें कि यह कुआं वर्षों से गर्मियों में ग्रामीणों के उपयोग में लाया जाता रहा है। इसका रखरखाव भी ग्रामीण ही किया करते हैं।
गर्मियों की शुरूआत होते ही झाबुआ जिले में पानी के लिए हाहाकार मचने लगा है। ऐसे में पारा के रातीमाली पंचायत में वनविभाग के अमले ने कुंए में ताला डाल दिया है, ताकि उनके अलावा कोई ग्रामीण पानी न ले जा सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव के सभी हैंडपंप जबाव दे चुके हैं। जलसंकट के दौर में हर साल ये कुआं ही लोगों की प्यास बुझाता है, लेकिन वनविभाग को ये रास नहीं आया। इसके लिए विभाग के कर्मचारियों ने पहले तो कुएं पर टीन लगवाई और उसके बाद उस पर ताला जड़ दिया, ताकि लोग कुंए से पानी न निकाल सकें।
गांव वालों की मानें तो कुएं का पानी वनविभाग के किसी काम नहीं आता, क्योंकि न तो वहां नर्सरी है और न ही किसी तरह के पेड़-पौधे हैं। फिर वनविभाग ने कुएं को ढंककर ताला जड़ दिया है। सिर्फ लोगों को परेशान करने के लिए। ताकि हाहाकार मचे और फिर एक एक बूंद पानी के बदले वो सबकुछ वसूला जा सके जिसकी योजना बनाई गई है।