ग्वालियर। मप्र में करीब आधा दर्जन नेताओं के पास चोरी के लक्झरी वाहन चल रहे हैं। ये वाहन उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता यदुनाथ सिंह तोमर के बेटे भानू प्रताप सिंह के माध्यम से खरीदे थे। भानू प्रताप यूपी के एक वाहन चोर गिरोह के लिए काम करता था।
इसी गिरोह ने यूपी पुलिस के सामने कबूला कि मध्यप्रदेश के कांग्रेस कमेटी के सदस्य यदुनाथ सिंह तोमर के बेटे भानू प्रताप सिंह के माध्यम से ग्वालियर-चंबल अंचल में आधा दर्जन चोरी के वाहन बेचे हैं। यदुनाथ सिंह द्वारा उपयोग की जा रही टाटासफारी भी चोरी की है। मथुरा पुलिस ने सोमवार को भानू प्रताप व अन्य वाहन चोरों के पकड़े जाने की पुष्टि नहीं की है।
शनिवार शाम को यूपी पुलिस ने जिला पुलिस को भरोसे में लेकर सबसे पहले कांग्रेस नेता यदुनाथ सिंह को फूलबाग से चोरी की टाटा सफारी के संदेह में पकड़ा था। पुलिस ने संदेह के आधार पर यदुनाथ को आधी रात तक हिरासत में रखा। उसके बाद स्थानीय पुलिस अधिकारियों को बगैर सूचना दिए यदुनाथ को छोड़कर चोरी के 2 वाहनों के साथ उनके बेटे भानूप्रताप को मथुरा ले गई।
नेताओं के माध्यम से आसानी से बिक जाते थे चोरी के वाहन
मथुरा पुलिस की गिरफ्त में आए इंटरस्टेट वाहन चोर गिरोह ने कबूल किया कि चोरी के वाहन ठिकाने लगाने के लिए नेताओं को तलाशते थे क्योंकि नेताओं के माध्यम से आसानी से चोरी के वाहन ठिकाने लग जाते हैं और पकड़े जाने का खतरा भी कम रहता है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर के कांग्रेस नेता के माध्यम से आधा दर्जन चोरी के वाहन ठिकाने लगाए हैं।