भोपाल। आजाद अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल को एक बार फिर अध्यापक कोर कमिटी ने नेतृत्व की कमान सौपी है। आज अध्यापक कोर कमिटी ने श्री भरत पटेल के समाप्त हो रहे कार्यकाल को बढ़ाते हुए निर्णय लिया है की अध्यापक हित में पटेल के प्रयास कारगर साबित हुए है। ज्ञात हो की आजाद अध्यापक संघ की नियंत्रण समिति अध्यापक कोर कमिटी है जो की प्रांताध्यक्ष अथवा अन्य पदाधिकारियो के कार्यो की समीक्षा कर अध्यापक हित में अंतिम निर्णय लेती है। प्रदेश के किसी भी संघ में यह व्यवस्था पहली बार दी गई है इसका उद्देश्य संघ दलगत राजनीति से दूर रह सके एवम् नेतृत्वकर्ता पूर्ण रूपेण अध्यापक हित में ही कार्य करे।
राजनितिक लाभ लेने के लिए संघ का दुरुपयोग न किये जाये इसके लिए कोर कमिटी प्रांताध्यक्ष का कार्यकाल एक निश्चित समय के लिए तय करती है। अध्यापक कोर कमिटी ने कहा है की श्री भरत पटेल की ईमानदारी से किये जा रहे प्रयासों के कारण अध्यापक जगत में उनके प्रति विश्वास बना है। कमिटी ने आशा जताई की पटेल के नेतृत्व में शीघ्र ही वेतन समस्या तबादला गुरूजी मेटर के साथ शिक्षा विभाग में संविलियन पर सरकार से सार्थक परिणाम प्राप्त किये जायेंगे। प्रांत अध्यक्ष के रूप में दूसरी पारी की शुरुआत पर आजाद अध्यापक संघ की प्रान्त प्रमुख श्रीमती शिल्पी शिवान ने श्री पटेल को बधाई दी है।