छिंदवाड़ा में रिश्वतखोर सरपंच गिरफ्तार

छिंदवाड़ा। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने ब्लाक परासिया की पंचायत फुटेरा के सरपंच प्रेमचंद साहू को चार हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है। प्रेमचंद ने गांव की मूकबधिर महिला कविता सहदेव सूर्यवंशी से इंदिरा आवास योजना की दूसरी किश्त जारी करने के लिए उक्त रुपयों की मांग किया था। हितग्राही महिला के पति ने परासिया तहसील कार्यालय के सामने फुटेरा सरपंच को नगद चार हजार रुपए दिए। लोकायुक्त टीम ने आरोपी को वहीं धर दबोचा और जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचकर कागजी कार्रवाई की।

परासिया ब्लाक मुख्यालय से लगभग बीस किमी दूर स्थित फुटेरा पंचायत की 35 वर्षीय हितग्राही कविता सहदेव सूर्यवंशी को विकलांग कोटे में इंदिरा आवास योजना में एक लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई थी। जिसकी प्रथम किश्त 35 हजार रुपए पांच माह पहले जारी हो चुकी। अब तक हितग्राही ने अपने मकान का कार्य दीवार स्तर पर कर लिया। दूसरी किश्त पाने के लिए हितग्राही लम्बे समय से पंचायत के चक्कर लगाता रहा।

शिकायतकर्ता सहदेव सूर्यवंशी ने बताया कि दूसरी किश्त भुगतान के लिए सरपंच ने एक सप्ताह पहले चार हजार रुपए की मांग की थी। जिसकी उन्होंने जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय जाकर शिकायत की। बुधवार को सरपंच ने हितग्राही के पति सहदेव को राशि देने के लिए जनपद कार्यालय परासिया बुलाया। तहसील कार्यालय के सामने स्थित मिष्ठान होटल में सरपंच ने सहदेव से रुपए लेकर अपने पर्स में रख लिए। उसी दौरान मौके पर मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे धर दबोचा। लोकायुक्त की टीम में निरीक्षक अजय तिवारी, आदित्य सेन, आरक्षक सागर सोनकर, विनोद चौहान और राकेश विश्वकर्मा शामिल रहे। सरपंच प्रेमचंद साहू के खिलाफ धारा 7, 13-1 डी, 13-2 के तहत कार्रवाई की गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });