टीकमगढ। जिले के बुडेरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम दरगाय में पूर्व सरपंच के भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्यारों ने घटना को अंजाम कुॅआ पर दिया जब मृतक खेत की रखवाली कर रहा था। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुॅचकर जायजा लिया। पुलिस ने माना की हत्या बीते दिन के करीब 10-11 बजे के लगभग हुई। मृतक के शव से सडन की गंध आ रही थी। पुलिस ने अज्ञात हत्यारोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलास प्रारंभ कर दी।
घटना के संबंध में बुडेरा थाना प्रभारी ने बताया कि धनीराम यादव ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। किसी ने भागबत पुत्र प्यारे लाल यादव 65 बर्ष की कुॅआ खेत पर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि सूचना पर घटना स्थल पर जाकर जायजा लिया। बारीकी से जाॅच पडताल की। मृतक पूर्व सरपंच का भाई है। खेत की रखवाली करता था। उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। हत्यारो ने हत्या बीते दिन के लगभग 10-11 बजे की है। क्योकि शव से सडन की गंध आने लगी थी। शव को अपने कब्जे मे लेकर पंचनामा तैयार कर पीएम के लिये भेज दिया। और अज्ञात हत्यारोपी के खिलाफ धारा 302 का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी।