भोपाल। रीवा जिले में ग्रामीणों ने तहसीलदार एवं उनके साथ मौजूद सरकारी अमले पर हमला कर दिया। इस हमले में तहसीलदार, पटवारी समेत पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल दाखिल किया गया है।
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि मऊगंज तहसील इलाके के बहुती गांव में लंबे समय से कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था। बार-बार हिदायत के बावजूद जब अतिक्रमणकारियों ने जमीन से कब्जा नहीं हटाया तो प्रशासनिक अमला पूरे दलबल के साथ गांव जा पहुंचा। जब प्रशासन ने जमीन से अतिक्रमण हटाना शुरू किया, तो आक्रोशित कब्जाधारकों ने कुछ लोगों के साथ मिलकर पथराव कर दिया। जिसमें तहसीलदार सुरेशचंद्र मिश्रा, पटवारी तुलसीदास, सरपंच पति त्रियुगीनारायण कुशवाह सहित पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस मामले में हमलावरों का पक्ष प्राप्त नहीं हुआ है। गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है। अधिकारियों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने आधा दर्जन उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है।