![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhpuWYF1_m0HV-105RRsiEgKAAxJ79ORTxqwH5JzVJOAJ4T1_-QbIrZyPTm-FuqSs52WlUTbqDoRtlYTFZR8xDM3gxGnAVrMCoFXE0yhoGc4FWZTbAdj4UIOcWkzPeC_N4Lf_bSUlH2_N32/s450/karmachari+samachar.png)
मप्र अध्यापक संयुक्त मोर्चा ने ब्लाक स्तरीय ज्ञापन के पूर्व ही यह सपष्ट कर दिया था कि पवित्र महाकुंभ 12 वर्षं में एक बार आता है, इस महाकुंभ पर अध्यापक संवर्ग और मोर्चा महाकुंभ को लेकर पूरा समर्थन करेगा। महाकुंभ में अनेकानेक दिव्य विभूतियां, संत, साधू आते हैं। अध्यापक संयुक्त मोर्चा मप्र पूर्व से ही एक मत है कि इसको लेकर कोई विरोध या अन्य कोई भी कार्य नही करेगा। लाखो लाख दर्शनार्थी का मोर्चा पूरा सहयोग करेगा। मोर्चा पहले ही प्रस्ताव पारित कर चुका है, कुछ लोग दिमागी तौर पर विक्षिप्त हैं। इस पावन अवसर पर राजनीति करना आजाद संघ के जावेद खान का उद्देश्य है। भोपाल समाचार डाट काम की खबर से अध्यापक संयुक्त मोर्चा का कोई लेना देना नही।
राकेश पांडे
अध्यापक संयुक्त मोर्चा
pandeyrakesh9479866980@gmail.com
BlackBerry 10 स्मार्टफोन से भेजा गया