बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने पूर्व प्रबंधक प्रकाश जाजू के इस दावे पर चुप्पी तोड़ी है कि उन्होंने खुदकुशी करने की कोशिश की थी। अभिनेत्री ने कहा कि मीडिया को उनपर तवज्जो नहीं देनी चाहिए थी, क्योंकि उनका बयान सच नहीं था। इस महीने के शुरू में ट्वीटों की एक श्रंखला में जाजू ने कहा था कि 33 वर्षीय ‘क्वांटिको’ की अदाकारा ने अपने संघर्ष के दिनों में तीन बार खुदकुशी करने की कोशिश की थी, जिसमें 2002 में उनके कथित पूर्व प्रेमी असीम मार्चेंट की मां के निधन के बाद भी कोशिश करना शामिल है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह इंतेहा है… सबसे पहले यह बहुत दुखद है कि भारतीय मीडिया ने वह व्यक्ति कौन है उसका इतिहास जांचे बिना एक ऐसे व्यक्ति को विश्वसनीयता प्रदान की जो मेरा उत्पीड़न करने के लिए जेल जा चुका है। इसलिए, मुझे कुछ नहीं कहना है, क्योंकि इस व्यक्ति की कोई विश्वसनीयता नहीं है और मीडिया विश्वसनीयता प्रदान कर रहा है।’’
‘बाजीराव मस्तानी’ की स्टार और जाजू के बीच रिश्तों में तब खटास आ गई थी जब 2004 में अभिनेत्री ने उनकी सेवाओं को खत्म कर दिया था। इसके बाद, उन्होंने प्रियंका के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने जाजू का बकाया नहीं दिया है। प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा ने एक शिकायत दर्ज कराकर उनपर उनकी बेटी की निजता में दखल देने का आरोप लगाया था और जाजू को 67 दिन जेल में गुजारने पड़े थे। जाजू के ट्वीट लोकप्रिय टीवी अदाकारा प्रत्युषा बनर्जी के अपने घर में मृत मिलने के बाद आए।