---------

बेटे की शादी के कार्ड बांट रहे वृद्ध की हत्या

टीकमगढ। जिले के जेरोन थाना क्षेत्र में एक 50 वर्षीय वृद्ध की सदिग्ध परिस्थिति में हत्या कर दी गई। हत्या किसी अन्य जगह की गई, और शव मृतक के खेत में डाला गया। मृतक 17 अप्रैल को घर से निकला था। पुत्र की शादी का कार्ड देने। पुत्र की शादी 26 अप्रैल को होना सुनिश्चित है। जैरोन पुलिस ने मौका स्थल पर पहुॅचकर निरीक्षण किया निरीक्षण दौरान शव से गंध आ रही थी। मृतक के शरीर में कई जगह चोटो के निशान दिखाई दे रहे थे। 

मिली जानकारी के अनुसार जेरोन थाना क्षेत्र ग्राम मुडैनी निवासी सेवकराम अहिरवार 50 वर्ष 17 अप्रैल को घर से निकला था पुत्र की शादी के कार्ड देने और 19 अप्रैल को सेवकराम का शव उसके खेत में पडा था। 18 अप्रैल को जब परिजन खेत पर गये तो सब कुछ ठीक था। कोई घटना का मालूम नही हुआ। 19 अप्रैल को सेवकराम अहिरवार का शव खेत में पडा था जिससे गंध आ रही थी। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुॅचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शव से गंध आ रही थी और शरीर में चोटों के निशान थे। पुलिस ने माना कि घटना को अंजाम किसी अन्य स्थान पर बीते दिन दिया गया है। और शव को अगले दिन खेत में डाला गया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });