उत्तरप्रदेश में रायबरेली के सिविल लाइन चौराहे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यूपी के नये अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या का जोरदार स्वागत किया। जहां कार्यकर्ताओं की गाड़ियां खड़ी करने से एनएच 24बी पर लंबा जाम लग गया। वहीं बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने हाइवे पर जनसभा भी कर डाली।
बता दे कि यूपी के बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या बुधवार को इलाहाबाद दौरे पर थे। इससे पहले वहां जाने के लिए वे लखनऊ से रायबरेली पहुंचे। रायबरेली पुलिस सामने खड़े होकर यह सब तमाशा देखती रही। बीजेपी अध्यक्ष ने नियमों को ताक पर रख कर बिना अनुमति के हाइवे पर जनसभा की। वहां से केशव प्रसाद मौर्या इलाहाबाद के लिए निकल गए। इस स्वागत में आम जनता को गर्मी में सजा भुगतनी पड़ी।