इंदौर में एक 17 साल की स्कूली छात्रा ने खुद को आग लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि किशोरी एक युवक के एकतरफा प्यार से इतना डर गई कि उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया। एसडीओपी महू अरुण मिश्रा के अनुसार ये मामला एमसीटीई सर्वेंट क्वाटर का है। वहां रहने वाली स्कूली छात्रा पूनम पिता किशोरीलाल (17) को मंगलवार 5 अप्रैल की दोपहर 55 प्रतिशत जल जाने से गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया था। दो दिन तक उसे बचाने के काफी प्रयास किए गए लेकिन गुरुवार देर रात को उसने दम तोड़ दिया।
इधर अस्पताल से सूचना मिलने पर जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो किशोरी के परिजन और आसपास रहने वालों ने पुलिस को बताया कि घर के पास ही रहने वाला राजेश पिता अमीरचंद धारू काफी समय से पूनम के पीछे पड़ा था। वो उससे शादी करना चाहता था मगर पूनम इस बात के लिए सहमत नहीं थी। बदमाश कई बार उसे रास्ते में रोककर परेशान करता था।
वो धमकाते रहे और किशोरी जलती रही
घटना के दिन सुबह करीब 11 बजे राजेश अपनी बहन मीनू उर्फ वंदना को साथ लेकर पूनम के घर में जा घुसा। वहां दोनों भाई-बहन मिलकर उसे शादी करने के लिए धमकाने लगे और ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने लगे।
उनकी धमकियों और प्रताड़ना से डरी सहमी पूनम ने अपने घर के बाथरूम में घुसकर खुद को बंद कर लिया, तब भी आरोपी उसे धमकाते रहे। ऐसे में डर के मारे पूनम ने खुद पर केरोसीन डालकर आग लगा ली। बाथरूम में से जब पूनम की चीखें सुनाई दी और दरवाजे के नीचे से धुंआ निकलता दिखा तो आरोपी भाई-बहन मौके से भाग खड़े हुए।
दूसरी ओर परिजनों ने तुरंत दरवाजे की कुंडी को जबरन तोड़कर जैसे-तैसे पूनम को बाथरूम से बाहर निकाला और आग बुझाकर गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल ले गए जहां दो दिन बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी भाई राजेश और उसकी बहन वंदना के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.