नई दिल्ली। भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज की ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ मुलाकात के दौरान पहनी गई पोशाक पर सोशल मीडिया में सवाल उठ रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने जो तस्वीरें ट्वीट की हैं उसमें वह साड़ी के ऊपर गुलाबी शाल ओढ़े हुए दिख रही हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है। कुछ लोगों का कहना है कि वह भारत की विदेशमंत्री हैं और उन्हें वैसे ही उनसे मिलना चाहिए जैसे कि वह भारत में रहती हैं। वहीं कुछ का कहना है कि स्थानीय परंपराओं का पालन करके उन्होंने एक अच्छा काम किया है।
---------