![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiZHjDWSPltn70RQmSM4vDQxIKGdUfOWbsNwKuR4Aa0KfassSVaPtHiAarz2JsI7hs08J5CIg_CYVqDjwd9jWyZ06ygG5fi19PlmHJGXXVWFHIBUzKsKDC4b8REzH9xOYsYK7LgDeWVxug/s1600/55.png)
शो में कविता भानुमती भीन की भूमिका में दिखाई देंगी। वह पेशे से एक डाॅक्टर हैं, और उसका ताल्लुक राजस्थान से है। सेना के अनुशासन और नियमित दिनचर्या का उस पर गहरा प्रभाव पड़ा है और वह वैकल्पिक एवं अनूठी किस्म की चिकित्सा पद्धति से अपने मरीजों का इलाज करने में विश्वास करती हैं। ड्यूटी पर रहने वाली इस खूबसूरत डाॅक्टर का मानना है कि अकेले दवाईयों से ही मरीज की देखभाल नहीं की जा सकती।
कविता कौशिक ने अपनी भूमिका के बारे में कहा, ‘‘एक परफाॅर्मर होने के नाते मैं अपने अभिनय से कभी संतुष्ट नहीं होती, जब भी खुद को अभिनय करते हुये देखती हूं तो मुझे हमेशा लगता है कि मैं इससे बेहतर कर सकती थी लेकिन मुझे तब खुशी मिलती है जब स्टंट करने का मौका मिलता है, ऐक्शन करने से मैं खुद को आजाद महसूस करती हूं और इसलिए मैं इन चुनौतीपूर्ण साहसी भूमिकाओं को करती हैं जहां मैं खुद को चुनौती दे सकूं और अपनी सीमाओं से आगे जाकर वह हासिल कर सकूं, जिसे लोग हीरो का काम मानते हैं। मुझे बहुत खुशी है कि मुझे एक बार फिर यह अवसर मिला। डाॅ भानुमती आॅन ड्यूटी के दर्शकों के लिए हमारे पास ढेर सारा धमाका है, राइड बस शुरू होने वाली है तो आप अपनी सीट बेल्ट को कसकर बांध लीजिये।‘‘