संविदा प्रशिक्षकों ने तकनीकी शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा

भोपाल। तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत कौशल विकास केन्द्रों में संविदा पर कार्यरत प्रशिक्षकों ने आज मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष रमेश राठौर, निगम मण्डल कर्मचारी समन्वय महासंघ के महामंत्री गजेन्द्र कोठारी, कौशल विकास संविदा प्रशिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश साहू, कोषाध्यक्ष अबरार कुरैशी के नेतृत्व में सैकड़ों संविदा प्रशिक्षकों ने तकनीकी एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपकर मंत्री उमाशंकर गुप्ता जी को निम्न मांगों से अवगत कराया - 

(1) चार वर्षाे से 7200 रूपये पर ही संविदा प्रशिक्षक कार्य कर रहे हैं। चार वर्षो में किसी प्रकार की कोई वेतनवृद्वि नहीं की गई है। वहीं नियमित प्रशिक्षक को चालीस हजार रूपये वेतन दिया जा रहा है। अतः समान कार्य समान वेतन दिये जाने के आदेश जारी किये जायें। 
(2) स्थानांतरण नीति लागू की जाए क्योंकि अनेक महिला प्रशिक्षकों का विवाह हो गया है। जिसके कारण वे अपने ससुराल में पारिवारिक दायित्व नहीं निभा पा रही हैं। उनके साथ समस्या उत्पन्न हो गई है कि वे पति छोड़े या नौकरी। अनेक संविदा महिला कर्मचारियों के साथ तलाक की नौबत हा गई है। अतः स्थानातरण नीति लागू की जाए। 
(3) संविदा कर्मचारियों को भी चिकित्सा सुविधा, महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, कर्मचारी भविष्य निधि कटोत्रा, अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए। 
(4) आई.टी.आई. से निकाले जा रहे रिर्सोर्स पर्सन, डाटा एन्ट्री आपरेटर, और लाईब्रेरियनों की संविदा बढ़ाई जाए। 
(5) आई.टी.आई में रिक्त पदों पर पूर्व से कार्यरत संविदा प्रशिक्षकों का संविलयन किया जाए । तकनीकी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता जी मांगों पर विचार कर निराकरण किये जाने आश्वासन दिया । इस अवसर पर रमेश राठौर, गजेन्द्र कोठारी,, राजेश साहू, अबरार कुरैशी,, रविन्द्र रावत आदि लोग मौजूद थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });