थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयूत चान ओचा ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है। उनका कहना है कि जो महिलाएं कम कपड़े पहनती हैं, वे ऐसी टॉफियों की तरह हैं जो बिना रैपर के होती हैं और ऐसी टॉफियों को लोग खाना पसंद नहीं करते। इसके साथ ही उन्होंने देश की महिलाओं से कहा है कि वे ऐसे कपड़े नहीं पहने, जिनमें शरीर दिखता हो।
बता दें कि थाईलैंड में जल्द ही सोन्क्रान की शुरुआत होने वाली है और इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। थाईलैंड के पारंपरिक नए साल के स्वागत के लिए सोन्क्रान मनाया जाता है। इस दौरान लोग एक-दूसरे पर पानी डालते हैं। इस दौरान कई बार महिलाओं से छेड़छाड़ की भी शिकायत आती है।
चान ओचा ने मंगलवार को कहा, ‘मैं महिलाओं से कहता हूं कि सान्क्रोन के दौरान वे उचित कपड़े पहनें। ऐसे कपड़े जो थाईलैंड की स्टाइल के अनुरूप हों ताकि वे अच्छी और सुसभ्य लगें।’ पीएम ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए यह भी कहा कि जो टॉफियां अच्छे से रैपर में लपेटी हुई होती हैं, वे काफी लंबे समय तक शेल्फ पर रखी होती हैं।
बता दें कि चान ओचा एक पूर्व आर्मी कमांडर हैं और वह अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर तीखे हमले करने के लिए जाने जाते हैं। महिलाओं को लेकर वह पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं। देश में जब एक बीच पर ब्रिटेन की दो महिला टूरिस्ट्स के साथ रेप के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी तो उन्होंने ऐसी आशंका जताई थी कि कहीं बिकीनी पहनना इससे पीछे की एक वजह तो नहीं।