इंदौर। स्कूलों में शादी समारोह नहीं कराए जाएं। किसी भी कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को सिर्फ भीड़ बढ़ाने के लिए नहीं ले जाया जाए। यह नसीहत अतिरिक्त मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने बुधवार को देवी अहिल्या विवि में संभाग स्तरीय कार्यशाला में अफसरों को दी।
मोहंती ने कहा कि अप्रैल-मई में ग्राम पंचायत स्तर पर बच्चों को स्कूल में प्रवेश देने के लिए पंजीयन किया जाएगा व शाला त्यागी बच्चों की पहचान की जाएगी। ग्राम शिक्षा रजिस्ट्रर तैयार किया जाएगा। प्रदेश में 27 हजार शिक्षकों का अटैचमेंट खत्म कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशानुसार शिक्षकों से गैर शिक्षकीय काम नहीं लिया जाएगा। विद्यार्थियों को समारोह में शोभा बढ़ाने के लिए नहीं ले जाया जाएगा। कार्यशाला को संभागायुक्त संजय दुबे ने भी संबोधित किया।