खरगोन। भगवानपुरा जनपद पंचायत के सीईओ मलखानसिंह कुशवाह पर कमीशन मांगने, महिला जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्रता करने और घर पर बुलाने का सनसनीखेज आरोप लगा है।
करीब 45 सरपंचो ने जिला मुख्यालय पर पहुंच कर सीईओ मलखानसिह कुशवाह को हटाने की मांग करते हुए कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। इस दौरान रैली लेकर पहुंचे सरपंचो ने जमकर नारेबाजी करते हुए खुलकर सीईओ पर पैसे मांगने के आरोप लगाये।
महिला सरपंचों का आरोप है कि सीईओ बिना पैसे के काम नहीं करते और उन्हें घर बुलाकर उनके साथ अभद्रता की जाती है। गौरतलब है कि 5 अप्रैल को जनपद अध्यक्ष प्यारी बाई और उपाध्यक्ष रेश्मबाई ने सीईओ मलखानसिह कुशवाह पर अभद्रता करने का आरोप लगाया था। उन्होंने जनपद सदस्यों के साथ कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर सीईओ को हटाने की मांग की थी। सीईओ कुशवाह अपने ऊपर लगाये जा रहे आरोपों को भ्रामक और झूठे करार देते हुए उनके खिलाफ साजिश बताया।