
वैसे तो डॉ. रघुनाथराव पापरीकर का सम्मान कांग्रेस को करना चाहिए था, लेकिन पहल भाजपा ने कर दी। कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जरूर इस कार्यक्रम में आ गए। कार्यक्रम में दिग्गी ने माया सिंह से लेकर नरेन्द्र सिंह तोमर व अनूप मिश्रा से ऐसे घुलमिलकर बात की, जैसे वे एक ही राजनीतिक दल के हों। भाजपा नेताओं ने भी मंच पर दिग्गी से बातें कीं। चेहरे के भाव देखकर कहीं से यह नहीं लगा कि दोनों राजनीति में एकदूसरे के धुर विरोधी हैं।