बबिता और अय्यर की शादी टूट जायेगी ?

अय्यर (तनुज महाशब्दे) ने बबिता (मुनमुन दत्ता) के लिए एक खास सरप्राइज की योजना बनाई है। दरअसल, अय्यर बबिता को उस दिन एक खास तोहफा देना चाहता है जब उसने उसे प्रपोज किया था। गोकुलधाम सोसायटी के सदस्यों को जब अय्यर की इस विशेष योजना का पता चलता है तो वे उससे प्रभावित होते हैं। गोकुलधाम की सभी महिलायें अपने पतियों की तुलना अय्यर से करने लगती हैं, और सभी बबिता के लिए उसके बेइंतहा प्यार के लिए नियोजित सरप्राइज के विचार की खूब प्रशंसा करती हैं। 

बबिता सोशल मीडिया पर अपने प्रपोज डे सेलिब्रेशंस की तस्वीरे डालती है और उसकी दोस्त मौशमी बबिता से बात कर उससे मिलने आती है। मौशमी बबिता से अपनी नाखुश शादीशुदा जिंदगी के बारे में चर्चा करती है, और तभी अय्यर का आॅफिस से काॅल आता है। बबिता फोन पर अय्यर से बात करती है लेकिन वह काॅल काटना भूल जाती है और अपने दोस्त को सांत्वना देने लगती है। अपनी दोस्त के दुख को बांटने के दौरान बबिता झूठ बोलती है और अय्यर के साथ खुश नहीं होने की बात करती है। वह उसे बताती है कि वह वास्तव में अय्यर से प्यार नहीं करती और उसके साथ बस एडजस्ट कर रही है। अय्यर जो अभी भी काॅल पर है, उसकी पूरी बात सुन लेता है और उसका दिल टूट जाता है। यही नहीं, वह बबिता को नहीं बताता कि उसने उसकी दोस्त के साथ हुई बातचीत सुन ली है, जिससे दोनों के बीच गलतफहमी पैदा हो जाती है।

क्या इस गलतफहमी से बबिता और अय्यर की शादी टूट जायेगी अथवा दोनों के बीच मतभेद दूर होंगे? और यदि इससे अय्यर एवं बबिता के अलग होने की बात बढ़ती है तो गोकुलधाम के निवासी किसका पक्ष लेंगे?

तनुज महाशब्दे जिन्होंने सब टीवी के तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कृष्णन अय्यर की भूमिका निभाई है, ने कहा, ‘‘दर्शक बबिता और अय्यर की जोड़ी को पंसद करते हैं और पहली बार उनके संबंधों में परेशानी दिखाई जायेगी। अय्यर संयोग से बबिता की उसकी दोस्त के साथ हुई बातचीत सुन लेता है और पूरी स्थिति को गलत समझ लेता है। समस्या इतनी बढ़ जाती है कि गोकुलधाम सोसायटी के सदस्यों को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ता है।‘‘

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!