---------

जबलपुर महापौर ने सफाईकर्मियों के पांव पखारे

जबलपुर। आम्बेडकर जयंती पर महापौर स्वाति गोडबोले ने समाजिक समरसता का संदेश देते हुए सफाई कर्मियों के न सिर्फ पैर पखारे बल्कि उन्हें भोजन भी कराया। इस दौरान माहौल इतना भावुक हो गया था कि कई बुजुर्ग कर्मचारियों की आंखों से आंसू निकल आए।

बाबा साहेब आम्बेडकर जयंती पर नगर निगम ने सफाई कर्मियों का सहभोज और सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्घांजलि दी गई। इस दौरान महापौर ने कहा कि बाबा साहेब के व्यक्तित्व और कृति को किसी भी जाति, धर्म या संप्रदाय से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। उनके प्रयासों का ही परिणाम है कि भारत एक मजबूत लोकतंत्र के रूप में पूरे विश्व को एकता और अखण्डता का संदेश दे रहा है। 

महापौर ने सभी कर्मचारियों को टीका लगाकर माला भी पहनाई। कार्यक्रम में राज्यमंत्री शरद जैन, सांसद राकेश सिंह, विधायक अंचल सोनकर, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी, तरुण भनोत, एलबी लोबो, नेताप्रतिपक्ष राजेश सोनकर, पूर्व महापौर सुशीला सिंह, सदानंद गोडबोले, पूर्व निगमाध्यक्ष राजकुमार मेहता, अनुराधा पाण्डे, राजेश मिश्रा सहित सभी एमआईसी सदस्य और निगम अधिकारी मौजूद रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });