पति ने दोस्तों को बुलाकर कराया गैंगरेप

धार। मध्यप्रदेश धार जिले में पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक हैवान पति ने अपनी पत्नी के साथ खुद ही गैंगरेप करवा डाला। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, इंदौर के राऊ स्थित मंडला कॉलोनी की रहने वाली 30 वर्षीय श्रेया (काल्पनिक नाम) ने मनावर थाने में अपने पति और उसके दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

महिला का आरोप है कि, सोमवार-मंलवार की दरम्यानि रात उसका पति कल्याणसिंह ठाकुर अपने दो दोस्तों के साथ शराब के नशे में घर पहुंचा। जहां उसने जान से मारने की धमकी देते हुए महिला को पकड़कर बिस्तर पर गिरा दिया और फिर उसका मुंह और दोनों हाथ दबा लिए। जिसके बंधक बन चुकी महिला का पति के दो दोस्तों ने बारी-बारी से बलात्कार किया।

उनके जाने के बाद पति कल्याण सिंह ने भी पत्नी के रेप की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। पीड़िता बदहवास हालत में डरी-सहमी घर में कैद रही और शाम को पति के बाहर जाते ही वह जैसे-तैसे वहां से छूटकर मनावर थाने पहुंची।

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके पति और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });