छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक देवर ने अपनी सगी भागी की गैती मार कर निर्ममता से हत्या कर दी। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के अरौद गांव का है, जहां राजेश ध्रुव ने अपनी भाभी पूजा ध्रुव की हत्या की है।
बता दें कि राजेश अपने मां-बाप के साथ रहता था, जबकि पूजा अपने पति के साथ अलग रहती थी। राजेश परिवार में इस बिखराव के लिए अपनी भाभी को जिम्मेदार मानता था और इसी बात को लेकर बार उनके बीच विवाद और झगड़े हुआ करते थे।
मंगलवार सुबह पूजा पति हेमलाल अन्य महिलाओं के साथ जा रही थी। नर्सरी के पास उसका देवन राजेश गौड़ आया और उसे अपशब्द कहते हुए सिर में गैती से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को धमतरी के मसीही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।