कालापीपल/शाजापुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर किसानों के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कभी किसानों को अपना भगवान मानने वाले मुख्यमंत्री की आस्था बदल गई है, प्रधानमंत्री मोदी अब उनके लिए भगवान हो गए हैं। कांग्रेस नेता सिंधिया बुधवार को कालापीपल में किसान आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे।
सिंधिया ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की नीतियों को किसान विरोधी बताया। सिंधिया ने कहा कि राज्य में पिछले तीन-चार वर्षों से किसान प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक राहत राशि वितरित नहीं की गई है।