नईदिल्ली। पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ा कदम उठाया है। एनआईए की विशेष अदालत ने शुक्रवार को चार पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है, जिनमें मसूद अजहर और उसके भाई रउफ का नाम भी शामिल है।
मोहाली की विशेष एनआईए अदालत ने शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर और तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ पठानकोट हमला मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। एनआईए के प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह ने कहा कि पठानकोट आतंकवादी हमला मामले में विशेष एनआईए अदालत, मोहाली के माननीय न्यायाधीश ने मामले के वांछित आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया, जिसमें मौलाना मसूर अजहर, अब्दुल रऊफ, काशिफ जान और शाहिद लतीफ के नाम शामिल हैं।