
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दोनों जिलों के नाम बदलने के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान कर दी है। गुड़गांव और मेवात जिलों के डीसी की तरफ से राज्य सरकार के पास इन जिलों के नाम बदलने के प्रस्ताव आए थे, जिन पर व्यापक विचार विमर्श के बाद मंजूरी प्रदान कर दी गई है। प्रदेश सरकार यमुनानगर जिले के मुस्तफाबाद का नाम बदलकर सरस्वती नगर कर चुकी है।