डोभी। मप्र शिक्षक संघ अध्यापक प्रकोष्ठ के जिला अध्यापक प्रमुख सत्य प्रकाश त्यागी ने अध्यापक सन्वर्ग के साथ हो रहे घोर अन्याय की ओर उच्चाधिकारियो का ध्यान आकृष्ठ किया है। आपने सभी अध्यापको की नियुक्ति दिनांक से 10 प्रतिशत अंशदायी पेन्शन की वेतन से कटौती करने की कार्यवाही शुरू करने की माँग की है एवं इसका विधिवत प्रस्ताव तैयार कर डीपीआई भोपाल भेजने को कहा है। जिले मे ऐसे अनेको अध्यापक है जिनका कटोत्रा नियत तिथि से एक से दो वर्षो के विलंब से हुआ जिससे उनहे सेवाकाल मे कई लाख का नुकसान होना तय है।
इन कटोती का संकुल मे कोई अभिलेख उपलब्ध ना होने से भविष्य मे किसी बड़ी अनियमितता होने की सम्भावना है, अत: अभिलेख तैयार कराके सन्बधित अध्यापक को उपलब्ध कराने की कार्यवाही के निर्देश डीईओ से तत्काल जारी हो जिससे अल्पवेतन भोगी अध्यापकों का आर्थिक शोषण ना हो। इसके साथ ही जीपीएफ फंड कटोती की सुविधा मिलने की बात रखते हुये अध्यापक संवर्ग को भी इसका लाभ दिलाने की पहल करने की बात कही। जिला प्रमुख ने शासन से स्वयं के व्यय पर बीएड एवं डीएड करने वाले अध्यापको को नियमित शिक्षको की भाँति अग्रिम वेतनवृद्धि देने की पुरजोर माँग की है।