आजाद अध्यापक संघ का प्रांतीय सम्मेलन सागर में

टीकमगढ। छटवें वेतनमान के आदेश जारी हो जाने के वावजूद भी गणना पत्रक आदेश में हो रही देरी से अध्यापक पुनः आक्रोशित होने लगा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुये जिले के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश खरे ने संघ के सभी पदाधिकारियों सहित अध्यापक संविदा शिक्षक गुरूजियों को 18 अप्रेल 2016 को अनिवार्य रूप से सागर में उपस्थित रहने के अपील की है।

गणना पत्रक आदेश जारी किये जाने, पुरूष स्थानान्तरण नीति, संविदा अवधि 1 वर्ष कर मानदेय दोगुना एवं अंशदायी पेंशन योजना के अन्र्तगत काटी जा रही राशि सीधे 10 प्रतिशत जोडकर अंशदायी खाते में प्रत्येक माह जमा किये जाने के संबंध में प्रांताध्यक्ष भरत पटेल व अजीत पाल यादव द्वारा 12 अप्रेल से 15 अप्रेल तक मुख्य मंत्री, शिक्षा मंत्री, व वित्त मंत्री सहित डी.पी.आई. पदाघिकारियों से भेंट कर निवेदन करेंगें और यदि 15 अप्रेल तक कोई भी आदेश जारी नहीं किया जाता है तो सागर में हो रहे प्रांतीय सम्मेलन में आजाद अध्यापक संघ प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में प्रांतीय पदाधिकारी जावेद खाॅन, शिल्पी सिवान, सारिका अग्रवाल, प्रीति शुक्ला अजीत पाल यादव, रत्नेश मिश्रा, अरूण दुवे, सुफल तिवारी, नईम पठान, पवन द्विवेदी संभागाध्यक्ष धमेन्द्र दुवे जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर अरजरिया सहित समस्त प्रांतीय, संभागीय एवं विभिन्न जिलों से उपस्थित होने वाले संगठन के पदाधिकारियों एवं अध्यापक संविदा शिक्षकों, गुरूजी की उपस्थिति में आगामी रणनीति तैयार करेंगें।  

जिले के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश खरे ने संघ के सभी पदाधिकारियों सहित अध्यापक संविदा शिक्षक गुरूजियों को 18 अप्रेल 2016 को अनिवार्य रूप से सागर में उपस्थित रहने के अपील की है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });