---------

'सो यू थिंक यू कैन डांस' के लिए &TV का स्टेज तैयार

मुंबई। 35 अलग-अलग देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले 14 एमी अवार्ड्स, 26 घरेलू प्रोडक्शंस! इस शो ने समूचे विश्व के दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है और डांस रियलटी की दुनिया में सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय प्लेटफाॅर्म है और अब यह भारत में भी धूम मचाने के लिए तैयार है।  दुनिया के सबसे बड़े शो सो यू थिंक यू कैन डांस के लिए तैयार हो जायें, जिसकी शुरूआत 24 अप्रैल से शनिवार और रविवार रात 8:30 बजे &TV पर की जा रही है। एंडेमाॅल शाइन इंडिया द्वारा निर्मित इस शो में भारतीय टेलीविजन पर पहली बार स्ट्रीट एंड स्टेज स्टाइल की जंग देखने को मिलेगी। दोनों स्टाइल के बीच जबर्दस्त टक्कर होगी और आखिरकार डांस फ्लोर पर सबसे बेहतरीन स्टाइल ही सर्वश्रेष्ठ कहलायेगी।

इस शो में जजों के पैनल की गरिमा और रुतबे को बढ़ाने के लिए आ रही हैं बाॅलीवुड की लोकप्रिय अदाकारा माधुरी दीक्षित, जिनका साथ देंगे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस, जोकि अपने गाने सेनोरिटी (जिंदगी मिलेगी न दोबारा), तुम्ही हो बंधु (काॅकटेल), तूने मारी एंट्री यार (गुंडे) आदि के लिए मशहूर हैं। और डांस एवं स्टाइल के एनसाइक्लोपीडिया-टेरेंस लुइस। बोस्को डांसिंग के स्ट्रीट स्टाइल्स और टेरेंस स्टेज स्टाइल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीवी के लोकप्रिय सितारे सेंसेशनल मौनी राॅय और रित्विक धनजानी शो के होस्ट की भूमिका निभायेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });