कोच्चि। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने सौर पैनल घोटाले की आरोपी सरिता एस नायर द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाए जाने के बाद उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया है। सरिता के अलावा चांडी ने इस सिलसिले में समाचार प्रसारित करने के लिए दो मलयालम टीवी चैनलों के चार संपादकों के खिलाफ भी मुकदमा किया है।
एर्नाकुलम के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दाखिल शिकायत में कहा गया है कि सौर पैनल घोटाले की आरोपी ने चांडी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि तिरुअनंतपुरम स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ दुष्कर्म हुआ लेकिन यह बात समझ से परे है कि चांडी जिस जगह अपने परिवार के साथ रहते हैं, वहां इस तरह की घटना कैसे घट सकती है? उल्लेखनीय है कि टीवी चैनलों पर कथित रूप से सरिता का एक पत्र प्रसारित हुआ था, जिसमें उन्होंने चांडी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था।