पटना। राज्य में लागू पूर्ण शराबबंदी को अमली जामा पहनाने को छपरा के परिवहन विभाग ने एक अनोखी पहल की है। यहां निबंधन और लाइसेंस के लिए आवेदकों से अन्य कागजातों के साथ आजन्म शराब नहीं पीने और दूसरों को भी नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने का संकल्प पत्र लिया जा रहा है।
छपरा परिवहन कार्यालय के सभी काउंटरों पर गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदकों की भीड़ लग रही है। पहले से तैयार कर लाये गए कागजातों के साथ लोग काउंटरों पर मिलने वाले संकल्प पत्र को भरने में भी लगे हैं क्योंकि बगैर संकल्प पत्र विभाग कोई आवेदन नहीं ले रहा है। संकल्प बस इतना कि मैं आजन्म शराब का सेवन नहीं करूंगा और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करूंगा।