इंदौर। साइकिल से घर जा रहे सातवीं के छात्र की सोमवार को एक तेज रफ्तार टैंकर ने जान ले ली। घटना के दो घंटे बाद पता चला कि वह एक स्कूल लाइब्रेरियन का इकलौता बेटा है। सड़क हादसे में दो अन्य लोगों की भी मौत हुई है।
सेंट जोसफ स्कूल का छात्र राज पिता नरेंद्र सरोदे (13) निवासी सुखलिया तीन पुलिया के पास सुगनीदेवी मैदान के सामने दोपहर में साइकिल से जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शी रवि शेखावत के अनुसार टैंकर काफी तेज गति में था। पहले उसने एक बाइक सवार को चपेट में लिया, फिर एक गली से निकले राज को टक्कर मारी। इससे राज आगे फिंका गया। इसी दौरान ट्रक दीवार के पास लगे बिजली के खंभे से टकराया, जिससे खंभा राज के सिर पर जा गिरा। बच्चे का सिर बुरी तरह कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मां लाइब्रेरियन, पिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर
राज की मां अंजना मारथोमा स्कूल में लाइब्रेरियन हैं और पिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर जो इंदौर से बाहर हैं। परिवार में एक बड़ी बहन है। घटना के बाद सबसे पहले फोन मारथोमा स्कूल के प्रिंसिपल जॉय वर्गिस के घर पहुंचा, फिर अंजना को खबर दी गई।