भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री कुसुम मेहदेले ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि बुंदेलखंड पैकेज में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है। इस मामले को लेकर दोषी अफसरों पर कार्रवाई की अनुशंसा भी कर दी गई है। पीएचई मंत्री कुसुम महेदेले का कहना है कि, बुदेलखंड पैकेज में भ्रष्टाचार को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट प्रदेश के जीएडी को सौंप दी गई है। इस रिपोर्ट में जांच टीम ने दोषी अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। हालांकि, मंत्री ने अभी दोषी अफसरों के नामों का खुलासा नहीं किया है।
याद दिला दें, कुसुम मेहंदेले एक ऐसी मंत्री हैं जो सीएम शिवराज सिंह चौहान से नहीं डरतीं, बल्कि शिवराज सिंह उनसे सहम जाते हैं। एक बच्चे को लात मारने वाले मामले में सीएम शिवराज सिंह उनसे जवाब तलब भी नहीं कर पाए थे।