भोपाल। राजधानी भोपाल के हनुमानगंज इलाके में एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ और बीच राह में मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना बुधवार रात की है जब छोला इलाके के रहने वाली 18 वर्षीय किशोरी अपना इलाज कराने हनुमान गंज इलाके के दूनी चंद के बाग गई थी। किशोरी जब अपना काम पूरा करके शाम को घर वापस लौट रही थी तभी सोहेल नाम के व्यक्ति ने उसे रोकने की कोशिश की और फोन नंबर मांगने लगा।
सोहेल की बातों को अनसुनी कर किशोरी आगे बढ़ने लगी तो सोहेल ने उसका हाथ पकड़ लिया। किशोरी ने जैसे ही विरोध किया तो आरोपी ने उसे दो-चार जोरदार तमाचे मारे और मौके से फरार हो गया। किशोरी ने घर पहुंचकर घटना की सारी जानकारी परिजनों को बताई, जिसके बाद परिजनों ने हनुमानगंज थाना पुलिस में आरोपी सोहेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।