जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आर्मी की गोली से क्रिकेटर नईम भट की मौत हो गई। हंदवाड़ा में सेना के एक जवान के कथित तौर पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ के बाद उग्र भीड़ ने सेना के बंकर पर पथराव कर दिया था। इस दौरान सेना के बंकरों में आग लगाने की कोशिश की गई थी। सेना ने अपने बचाव में फायरिंग कर दी, जिसमें नईम और एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। नईम के दोस्तों का दावा है कि वह तीन साल पहले अंडर-19 के नेशनल लेवल कैंप में भाग ले चुका है। अभी वह सरकारी डिग्री कॉलेज हंदवाड़ा से पढ़ाई कर रहा था।
नईम की मौत के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इन तस्वीरों में नईम जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर परवेज रसूल के साथ नेट अभ्यास करते दिख रहे है। नईम के दोस्त उसे उभरता हुआ क्रिकेटर बता रहे हैं। नईम का बड़ा भाई जम्मू-कश्मीर पुलिस में कार्यरत है। वहीं, नईम और दो अन्य लोगों की मौत के बाद हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट समेत अलगाववादी संगठनों ने बुधवार को आम हड़ताल का आह्वान किया है।