नरसिंहपुर। दिल्ली के कुछ लड़के छुट्टियां मनाने गोवा के लिए निकले थे। टोलटैक्स बचाने के लिए उन्होंने बाजार से लालबत्ती खरीदी और लगा ली। वो दिल्ली से नरसिंहपुर तक आ भी गए परंतु यहां बाजार में घूमते हुए धर लिए गए।
एमपी में नरसिंहपुर जिले की करेली में पुलिस ने शहर में बिना नम्बर की बोलेरो गाड़ी में लालबत्ती लगाकर घूमते हुए छह रईसजादों को पकड़ा है। ये सभी दिल्ली और हरियाणा के निवासी हैं जो बोर्ड एग्जाम खत्म होने पर घूमने के लिए दिल्ली से स्विफ्ट गाड़ी में निकले थे।
करेली में ये एनटीपीसी में ठेकेदारी करने वाले अपने किसी परिचित के यहां आए थे, जहां से ये शहर में निकले तो बोलेरो में लालबत्ती लगाकर तफरी करते धरे गए। पुलिस शहर के बरमान चौराहा में जब गश्त कर रही थी उसी दौरान उन्हें लालबत्ती लगी बोलेरो कार दिखाई दी तो उन्हें संदेह हुआ। जब पुलिस ने गाड़ी में सवार लड़कों से पूछताछ की तो मामला लालबत्ती के दुरुपयोग का निकला। जिसके बाद पुलिस ने इन्हें थाने लाकर इनसे पूछताछ कर इनके पते सत्यापित किए। पुलिस ने बताया कि इन लड़कों का आगे का प्लान गोवा जाने का था। रास्ते में टोल टैक्स से बचने के लिए इन्होंने दिल्ली के करोलबाग से लाल बत्ती खरीदी थी जिसे वो पहले स्विफ्ट और फिर बोलेरो पर लगाकर घूम रहे थे। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए छह आरोपियों में से तीन नाबालिग हैं। इन सभी के खिलाफ लालबत्ती के दुरुपयोग सहित मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।