कविता कौशिक सब टीवी पर वापस लौट आई हैं। सब टीवी के नये शो डाॅ. भानुमति आॅन ड्यूटी में कविता आखिरकार नजर आयेंगी। शो में कविता भानुमति भीन ऊर्फ ‘भाभी' की भूमिका में दिखाई देंगी। वह पेशे से एक डाॅक्टर हैं, जोकि राजस्थान के राजा की कुंवरी है। वह एक कट्टर आर्मी डाॅक्टर हैं और वैकल्पिक मेडिसिन थैरेपी में भी विश्वास करती हैं। वह अस्पताल में मजेदार मेडिकल मामलों को सुलझायेंगी। मरीजों के साथ व्यवहार करने का उनका अपना अनूठा अंदाज है, जोकि कभी-कभी काफी चतुराई से भरपूर और कभी-कभी बेवकूफाना भी नजर आता है, लेकिन वे मरीजों की बीमारी ठीक करने में हमेशा सफल रहती हैं।
इस शो में हर दिन असामान्य एवं हास्यप्रद मेडिकल केस सामने आयेंगे, जिनका समाधान डाॅ. भानुमति करती हैं। अधिक जानकारी के लिये देखते रहिये सब टीवी। प्रसारण जल्द ही शुरू होने जा रहा है!