---------

मप्र के स्कूलों में एक दिन खादी अनिवार्य!

मध्य प्रदेश में राज्य सरकार स्कूलों में खादी की ड्रेस शुरू करने का विचार कर रही है। इस प्रस्ताव के तहत सप्ताह के सात दिनों में से एक दिन छात्र-छात्राएं स्कूलों में खादी की ड्रेस पहनकर आएंगे। दरअसल, खादी को बढ़ावा देने के लिए प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में खादी की ड्रेस शुरू करने के विचार को लेकर स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी ने विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है।

राज्य मंत्री दीपक जोशी ने बताया कि खादी को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इससे छात्र-छात्राओं को खादी के बारे में जानकारी भी मिल सकेगी। हालांकि, मंत्री ने साफ कर दिया कि खादी की ड्रेस स्कूलों के लिए अनिवार्य नहीं होगी। इस बारे में अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। स्कूलों की सहमति और सारी तैयारी के बाद ही अगले शिक्षा सत्र से स्कूलों में एक दिन खादी की ड्रेस के प्रस्ताव को लागू किया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });