भोपाल। ग्वालियर में एक कामवाली बाई की शिकायत पर प्रॉपर्टी डीलर विजय गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। कामवाली बाई ने शिकायत तब की जब गुप्ता ने उसे घर से निकाल दिया। कामवाली बाई ने जनकगंज थाना पुलिस को बताया कि लक्ष्मीगंज इलाके में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर विजय गुप्ता के घर तीन साल से लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी। इस दौरान विजय ने उसके साथ संबंध बनाए और गुरूवार रात उसे निकाल दिया।
पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ दुष्कर्म औऱ हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। देर रात में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एफआईआर में यह भी दर्ज किया गया है कि विजय ने कामवाली बाई से शादी का वादा किया था, परंतु यह मामला पुलिस की अधूरी जानकारी के कारण दर्ज हुआ लगता है। सुप्रीम कोर्ट यह फैसला सुना चुका है कि लिव-इन-रिलेशन के दौरान बने संबंध रेप नहीं होते। ऐसे संबंधों में शादी भी अनिवार्य नहीं है।