सतना में सांसद, इंदौर में मेयर सीढ़ियों से गिर पड़े

एमपी में हिंदू नव वर्ष एक सांसद और मेयर के लिए अच्छा नहीं रहा। शुक्रवार को सतना जिले में जहां भाजपा सांसद सीढ़ी से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान मेयर तार में पैर अटकने से गिर पड़ीं।

जानकारी के मुताबिक, सतना जिले के भाजपा सांसद गणेश सिंह सुबह अपने घर की सीढ़ियों से गिर जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। तड़के सुबह उन्हें बिरला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया।

सांसद गणेश सिंह को पैर में मेजर फ्रैक्चर हुआ है और शरीर में कई जगह चोटें आईं हैं। सांसद गणेश सिंह को सतना से एयर एम्बुलेन्स कर दिल्ली रवाना किया गया। इस दौरान सतना हवाई अड्डे पर जिला प्रशासन के अलावा सतना विधायक शंकरलाल तिवारी, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य लक्ष्मी यादव, जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सहित तमाम भाजपा के नेता और उनके परिजन मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि घायल सांसद को दिल्ली एम्स हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।

वहीं इंदौर में बांस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के दौरान मेयर मालिनी गौड़ अचानक गिर पड़ीं। मंच के पास किसी तार या रस्सी में उनका पैर उलझ गया और वो नीचे गिर गईं। हालांकि, उन्होंने तुरंत खुद को संभाल लिया। वो पूरे समय कार्यक्रम में भी मौजूद रहीं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!